रक्षाबंधन यह त्यौहार भारत में मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है, और उससे उम्र भर की रक्षा करने का वचन लेती है। खूबसूरत है यह त्योहार जोकि बहन और भाई के रिश्ते को और मजबूत करता है। रक्षा बंधन के दिन घर के सभी सुबह जलदी उठकर तैयारी करते हैं। भाई, बहन, घर वाले सभी बड़े नये कपडे पहन के भगवान की पूजा करते हैं । एक पूजा के पात्र में राखी, दिया ,कुछ मीठा जैसे कि पेढधा, शक्कर हो और कुछ चावल कुछ फूल यह सभी रखकर और भक्ति भाव से भगवान के सामने अगरबत्ती और दिया जलाकर घर का वातावरण प्रसन्न किया जाता है और फिर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं।